“रोजगार आधारित शिक्षा पर राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ, शिक्षा को जीवन उपयोगी बनाने पर जोर”

सब तक एक्सप्रेस | भोपाल। संवाददाता
भोपाल। मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाने के संकल्प के साथ आज राजधानी भोपाल में “विकसित मध्यप्रदेश @2047” अभियान के अंतर्गत ‘रोजगार आधारित शिक्षा : रुझान एवं नए अवसर’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि “शिक्षा केवल कागज की डिग्री नहीं होनी चाहिए, बल्कि वह जीवन में उपयोगी हो और भविष्य की चुनौतियों से लड़ने में सक्षम बनाए।” उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार किए जा रहे हैं ताकि युवाओं को रोजगारोन्मुखी ज्ञान मिल सके।
श्री परमार ने जानकारी दी कि प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में देश में अग्रणी बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि “मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन में नंबर वन बनाना है, इसके लिए राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में वेटनरी (पशु चिकित्सा) कोर्स शुरू किए जाएंगे।”
इस राष्ट्रीय कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों, शिक्षा विशेषज्ञों, और नीति निर्माताओं ने भाग लिया और रोजगार आधारित शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं व रणनीतियों पर मंथन किया।
#ViksitMP #EmploymentEducation #GovernorMP #InderSinghParmar #MadhyaPradesh #सबतकएक्सप्रेस