खरीफ 2025 की तैयारी: उर्वरकों की कालाबाजारी पर सख्त हुई सरकार
सब तक एक्सप्रेस | भोपाल | रिपोर्ट – सब तक संवाददाता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में खरीफ फसल 2025 के लिए उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी एवं अवैध भंडारण पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और जिलों में निगरानी तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।
बैठक में कृषि, सहकारिता एवं मार्केटिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ सीजन में किसी भी जिले में उर्वरक संकट की स्थिति नहीं होनी चाहिए और किसानों को परेशानी से बचाने के लिए जिला प्रशासन को मॉनिटरिंग तेज करनी होगी।