विकास से कोसों दूर है वार्ड नंबर 3, नगर परिषद की अनदेखी से जनता में गहरा आक्रोश

📍 नौरोजाबाद, जिला उमरिया (म.प्र.)
🖋️ ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी | सब तक एक्सप्रेस
नगर परिषद नौरोजाबाद को अस्तित्व में आए साढ़े तीन साल हो चुके हैं, लेकिन क्षेत्र का वार्ड नंबर 3 आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहां न तो सड़क है, न नालियां, न ही स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। इतना ही नहीं, रात के समय रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं होने से अंधेरे में चलना जोखिम भरा हो गया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट के खंभे तो लगाए गए, लेकिन अब तक उनमें लाइट नहीं लगाई गई। इससे क्षेत्र में जहरीले जीव-जंतुओं का डर बना रहता है और महिलाओं-बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
वार्ड की महिला पार्षद गीता प्रदीप पटेल ने नगर परिषद कार्यालय में अब तक 300 से अधिक आवेदन जमा किए हैं, लेकिन परिषद का रवैया अब तक लापरवाह और उदासीन ही बना हुआ है।
स्थानीय जनता में गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि —
“क्या वार्ड नंबर 3 नगर परिषद की नजरों से गायब है?”
“इस वार्ड के साथ ही क्यों भेदभाव हो रहा है?”
“हम भी नागरिक हैं, हमें भी बुनियादी विकास का अधिकार है।”
जनता अब प्रशासन से जवाब चाहती है कि आखिर कब उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी और वार्ड को अंधेरे और उपेक्षा के इस दौर से मुक्ति मिलेगी।
📢 “सब तक एक्सप्रेस” प्रशासन से अपील करता है — वार्ड 3 को उसका हक दिलाइए।