उमरियाटॉप न्यूजमध्य प्रदेश

28 जुलाई को निकलेगी विशाल कांवड़ यात्रा, बिरासिनी मंदिर से पंचलेश्वर धाम तक उमड़ेगा शिवभक्तों का जनसैलाब

📍 पाली, जिला उमरिया (म.प्र.)
🖋️ ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी | सब तक एक्सप्रेस

सावन मास के पवित्र सोमवार पर पाली क्षेत्र एक बार फिर शिवभक्ति के रंग में रंगने जा रहा है। आगामी 28 जुलाई को माँ बिरासिनी सेवा समिति एवं पाली नगरवासियों के संयुक्त तत्वावधान में विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों शिवभक्तों के शामिल होने की संभावना है।

कांवड़ यात्रा पाली स्थित माँ बिरासिनी मंदिर से आरंभ होकर पंचलेश्वर धाम, बरबसपुर तक जाएगी। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह और आस्था का माहौल है।

कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:

  • श्रद्धालुओं का एकत्रीकरण: सुबह 9 बजे, सरस्वती स्कूल मैदान, पाली
  • यात्रा आरंभ: सुबह 10 बजे, बिरासिनी मंदिर से विधिवत शुरुआत
  • समापन स्थल: पंचलेश्वर धाम, बरबसपुर

इस भव्य आयोजन में हजारों कांवड़िये भगवा वस्त्र पहनकर, हाथों में कांवड़ लिए “बोल बम”, “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ चलेंगे। संपूर्ण यात्रा मार्ग को भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों, ध्वनि संयंत्रों, एवं सेवा शिविरों से सजाया जाएगा।

आयोजकों के अनुसार, यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए जलपान, शीतल जल और स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। स्थानीय युवाओं की टोली भी आयोजन में सक्रिय सहयोग कर रही है।

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में इस पावन कांवड़ यात्रा में सहभागी बनें और बाबा भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करें।

 

📢 28 जुलाई को जरूर जुड़ें — चलिए पंचलेश्वर धाम, हर-हर महादेव के संग!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button