टॉप न्यूजराजस्थान

स्वर्गीय छुट्टन लालजी श्रीमाल जन्मशती पर रक्तदान व मेडिकल कैंप का आयोजन 27 जुलाई को

सब तक एक्सप्रेस / जयपुर ब्यूरो

जयपुर, 25 जुलाई:
स्वर्गीय छुट्टन लालजी श्रीमाल की जन्मशती स्मृति के उपलक्ष्य में 27 जुलाई को एक विशाल रक्तदान एवं नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन श्री श्वेताम्बर जैन श्रीमाल सभा के तत्वावधान में श्री जिनदत्त कुशल सूरी युवा मंडल तथा श्री कुशल विचक्षण महिला मंडल द्वारा राजस्थान हॉस्पिटल के सहयोग से मोती डूंगरी रोड स्थित दादाबाड़ी में सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक मोहित श्रीमाल ने बताया कि इस अवसर पर बीएमडी, पीएफटी, लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर आदि मेडिकल टेस्ट पूरी तरह निशुल्क किए जाएंगे। साथ ही रक्तदान शिविर में इच्छुक नागरिक रक्तदान कर समाज सेवा में भागीदारी कर सकेंगे।

कैंप में अनेक विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क परामर्श भी दिया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:

  • हृदय रोग विशेषज्ञ: डॉ. कैलाश चंद
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ: डॉ. वीणा आचार्य
  • अस्थि रोग विशेषज्ञ: डॉ. जितेश जैन
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ: डॉ. करिश्मा गोयल
  • ईएनटी रोग विशेषज्ञ: डॉ. कार्तिकेय सिंह चौहान
  • जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन: डॉ. शरद डागा
  • वृद्धावस्था चिकित्सा विशेषज्ञ: डॉ. ममता सैनी

इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक सेमिनार एवं इंटरेक्शन सत्र का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हृदय, अस्थि और सर्जरी विशेषज्ञ जनता से संवाद कर महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जानकारियां साझा करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में लोगों के उपस्थित रहने की संभावना जताई जा रही है।

— सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button