
सब तक एक्सप्रेस / सोनभद्र ब्यूरो
सोनभद्र, 25 जुलाई:
पूर्व सांसद और सामाजिक न्याय की प्रतीक वीरांगना फूलन देवी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड द्वारा पार्टी कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में उनके जीवन, संघर्ष और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की बात की गई।
कार्यक्रम में यूथ ब्रिगेड (समाजवादी पार्टी) सोनभद्र के जिलाध्यक्ष एड. सत्यम पाण्डेय ने प्रतिभाग किया और कहा,
“वीरांगना फूलन देवी सामाजिक न्याय, आत्मसम्मान और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की प्रतीक थीं। आज भी उनका जीवन प्रेरणा देता है कि अन्याय और शोषण के खिलाफ डटकर खड़े रहना चाहिए।”
संगोष्ठी में वक्ताओं ने फूलन देवी के राजनीतिक योगदान, उनके साहसिक जीवन और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों को विस्तार से याद किया।
सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अनेक युवा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
— सब तक एक्सप्रेस