टॉप न्यूजराजस्थान

भगवानदास तोदी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अलवर लीडरशिप कैंप में जीते स्वर्ण व रजत पदक, महाविद्यालय में हुआ सम्मान

सब तक एक्सप्रेस / लक्ष्मणगढ़ संवाददाता

लक्ष्मणगढ़, सीकर:
स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तीन एनसीसी कैडेट्स ने अलवर में आयोजित बेसिक लीडरशिप कैंप में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण और रजत पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। वापसी पर तीनों कैडेट्स का महाविद्यालय परिसर में भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.एस. नाथावत ने जानकारी दी कि यह कैंप 15 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक अलवर में आयोजित हुआ था, जिसमें 3 राज बटालियन एनसीसी सीकर की ओर से महाविद्यालय के तीन कैडेट्स –

  • सार्जेंट हर्षिता राठौड़
  • सार्जेंट अजय राज सिंह
  • कैडेट भागीरथ सिंह
    का चयन हुआ था।

सार्जेंट हर्षिता राठौड़ ने पायलटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तथा वॉलीबॉल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। वहीं रस्साकस्सी प्रतियोगिता में सार्जेंट अजय राज सिंह और कैडेट भागीरथ सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा और परिश्रम का लोहा मनवाया।

प्राचार्य डॉ. नाथावत ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) नरेश कुमार वर्मा सहित सभी प्रतिभागी कैडेट्स को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि,
“यह उपलब्धि महाविद्यालय, जिले और एनसीसी यूनिट सभी के लिए गर्व की बात है।”

इस सम्मान समारोह में महाविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य कैडेट्स भी उपस्थित रहे और विजेता कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।

— सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button