
📍 सदर विधानसभा 401, सोनभद्र
✍️ सब तक एक्सप्रेस संवाददाता
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज बाबू उमाशंकर इंटरमीडिएट कॉलेज, बभनगावा (चतरा ब्लॉक), सोनभद्र में अमर शहीदों को नमन करते हुए “पेड़ हैं तो प्राण हैं” मुहिम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री आलोक सिंह पटेल जी के नेतृत्व में बच्चों, शिक्षकगणों और ग्रामवासियों की उपस्थिति में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में सैकड़ों पौधे विद्यार्थियों के बीच वितरित किए गए, और उन्हें हर पेड़ को संरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ इस संकल्प को दोहराया कि वे न केवल पेड़ लगाएंगे, बल्कि उनकी देखभाल भी करेंगे, ताकि पर्यावरण को स्वच्छ, हराभरा और संतुलित रखा जा सके।
“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के संयोजक श्री संदीप मिश्रा ने इस अवसर पर कहा—
🗣️ “यह सिर्फ एक पर्यावरणीय अभियान नहीं, अब जनआंदोलन बन चुका है। हम गांव-गांव जाकर युवाओं, बच्चों और उनके परिवारों को इस मुहिम से जोड़ रहे हैं। हर घर में, हर बच्चे के नाम से एक पौधा लगाया जाएगा, और उसका संरक्षण उसी परिवार की जिम्मेदारी होगी। यही सामूहिक भावना इस प्रयास को आंदोलन में बदल रही है।”
इस मौके पर श्री आकाश राज चौधरी, सिवा चौहान, विजय चौहान, धीरज कनौजिया, विवेक जाटव समेत विद्यालय के समस्त गुरुजन और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने “पेड़ हैं तो प्राण हैं” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए पर्यावरण संरक्षण के इस महायज्ञ में सहभागिता निभाई।
इस प्रकार कारगिल विजय दिवस की स्मृति में किया गया यह वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि जीवन रक्षक हरियाली की दिशा में उठाया गया सार्थक कदम साबित हुआ।