शहीदों को नमन, वीरता को सम्मान — मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में कारगिल विजय दिवस पर दी श्रद्धांजलि

रीवा, सब तक एक्सप्रेस।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सैनिक स्कूल, रीवा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्र के वीर सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि शहीदों का त्याग और बलिदान हमेशा हमारी स्मृतियों में अमर रहेगा।
इस अवसर पर भारतीय सेना की प्रसिद्ध “डेयरडेविल्स” टीम ने अद्भुत साहस और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए मोटरसाइकिल पर रोमांचकारी करतब प्रस्तुत किए, जिसे देखकर उपस्थित छात्र, शिक्षकगण और नागरिकगण रोमांचित हो उठे।
मुख्यमंत्री ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि युवाओं को देशभक्ति की भावना के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस