
सतना, सब तक एक्सप्रेस।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सतना जिले के सिंहपुर में आयोजित जनकल्याण कार्यक्रम में सहभागिता कर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित किया। मुख्यमंत्री ने पात्र हितग्राहियों को योजनानुसार सामग्री, सहायता राशि और प्रमाण-पत्रों का वितरण करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में समर्पित है और हर वर्ग के उत्थान हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस