उत्तर प्रदेश को मिला पहला AI-Augmented Multidisciplinary विश्वविद्यालय, उन्नाव में सीएम योगी ने किया उद्घाटन

उन्नाव, सब तक एक्सप्रेस।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद उन्नाव में देश के पहले AI-Augmented Multidisciplinary विश्वविद्यालय — चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश — का भव्य उद्घाटन किया। यह आधुनिक शिक्षण संस्थान न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के तकनीकी और बहुविषयक शिक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह में कहा कि यह विश्वविद्यालय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे भविष्य के तकनीकी क्षेत्रों में युवाओं को दक्ष बनाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य 2 करोड़ युवाओं को ‘डिजिटली सक्षम’ बनाना है, जिसके अंतर्गत युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं। अब तक 60 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।
सीएम योगी ने कहा, “आज जब पूरी दुनिया तकनीक के युग में प्रवेश कर चुकी है, तब उत्तर प्रदेश के युवा भी डिजिटल दक्षता और आधुनिक शिक्षा के माध्यम से ग्लोबल लीडरशिप की ओर बढ़ रहे हैं। यह विश्वविद्यालय उनके सपनों को नया आयाम देगा।”
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और आईटी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद, छात्र-छात्राएं एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस