बाराबंकी में कारगिल विजय के वीरों को किया गया सम्मानित, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने जिला संगोष्ठी को किया संबोधित

बाराबंकी, सब तक एक्सप्रेस।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जनपद बाराबंकी में आयोजित ‘जिला संगोष्ठी’ में प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह ने वीर सैनिकों को सम्मानित कर देश के प्रति उनके अद्वितीय योगदान को नमन किया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि “कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के साहस, शौर्य और बलिदान ने पूरे देश का मस्तक गर्व से ऊंचा किया। यह हमारा दायित्व है कि हम अपने वीर सपूतों के त्याग को सदा स्मरण रखें और अगली पीढ़ियों को उनका सम्मान करना सिखाएं।”
संगोष्ठी में उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और कहा कि भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के कारण ही हम आज सुरक्षित हैं। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शामिल रहे वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला संगोष्ठी में जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य एवं बड़ी संख्या में युवा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस