
रिपोर्ट: साक्षी सेठ, | सब तक एक्सप्रेस, वाराणसी
वाराणसी। सिकरौल स्थित योगाभ्यास एवं ध्यान केंद्र में मंगलवार को महिलाओं का प्रिय पर्व हरियाली तीज पारंपरिक उत्साह व सांस्कृतिक रंगों के साथ धूमधाम से मनाया गया। पूरे कार्यक्रम स्थल को हरे रंग की साज-सज्जा, झूले, और पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसके बाद जैसे ही कजरी गीतों की प्रस्तुति आरंभ हुई, माहौल संगीतमय और उल्लासपूर्ण हो उठा। पारंपरिक अंदाज में प्रस्तुत किए गए कजरी गीतों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विष्णु जी ने हारमोनियम और शिव जी ने तबला व ढोलक पर संगत कर माहौल को और अधिक भावविभोर बना दिया।
केंद्र की महिलाओं ने बारी-बारी से लोकनृत्य प्रस्तुत कर मौसम की भावनाओं, विरह-वियोग और श्रृंगार रस को सजीव किया। किसी ने पिया की याद में भीगी आँखों से नृत्य किया, तो किसी ने बादल से मनुहार करते हुए गीत गाया। समूह नृत्य ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया — एक समूह ने तीज पर सुहाग श्रृंगार को समर्पित नृत्य प्रस्तुत किया तो दूसरे समूह ने बरसात के आनंद को नृत्य के माध्यम से दर्शाया।
कार्यक्रम के दौरान कुर्सी दौड़ जैसे मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया, जिनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में सभी प्रतिभागी महिलाओं को उपहार एवं जलपान भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर रीति श्रीवास्तव ने सभी उपस्थितजनों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “हरियाली तीज नारी सौंदर्य, सृजन और संस्कृति का उत्सव है, इसे इसी उल्लास और प्रेम से आगे भी मनाते रहना चाहिए।”