
सब तक एक्सप्रेस | सीकर से रिपोर्ट
सीकर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 70 किलोमीटर लंबी तिरंगा वाहन रैली का भव्य आयोजन किया गया। यह रैली पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीकर से सुबह 8:00 बजे प्रारंभ हुई, जिसे विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम का संचालन सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा के मार्गदर्शन में हुआ। साथ ही सुवालाल कुमावत (सचिव, थोई), देवीलाल जाट (सहायक सचिव, सीकर), निर्मला माथुर, प्रिया दीक्षित व लखन बावरिया ने नेतृत्व करते हुए रैली को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।
रैली कल्याण सर्किल, बाजाज सर्किल, रानी सती रोड होते हुए स्काउट गाइड कार्यालय, हर्ष पर्वत, जीण माता, और रैवासा होते हुए दोपहर 1:00 बजे शहीद स्मारक पहुंची, जहां पर सभी स्काउट-गाइड सदस्यों ने शहीदों को पुष्प चक्र व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने वातावरण को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। रैली का समापन दोपहर 2:30 बजे मारू स्कूल पहुंचकर किया गया।
इस आयोजन ने न केवल शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए बल्कि युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और सेवा भाव को भी जागृत किया।