
सब तक एक्सप्रेस | राजसमंद ब्यूरो
राजसमंद, 26 जुलाई 2025।
सिरोही जिले में एक पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट की घटना के विरोध में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) – राजसमंद इकाई ने शुक्रवार को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारों ने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला बताते हुए दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों की तत्काल बर्खास्तगी की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो पत्रकार समाज को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
डॉ. बैरवा ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक कमेटी गठित करने और जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि प्रेस की स्वतंत्रता को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में IFWJ राजसमंद के पदाधिकारीगण, स्थानीय पत्रकार एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस घटना को लेकर राजस्थान पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है, और सभी ने एकजुटता के साथ दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।