
सब तक एक्सप्रेस | मावली (उदयपुर) संवाददाता
उदयपुर, 26 जुलाई 2025।
हरियालो अमृत महोत्सव और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भोजलाई (फलीचढ़ा पंचायत, मावली क्षेत्र) में शुक्रवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया, जिससे विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र को हरित और स्वच्छ बनाया जा सके। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण महोत्सव अभियान के तहत स्थानीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथियों में भाजपा मावली मंडल संयोजक सोहनलाल गाडरी, भाजपा उपाध्यक्ष छोगालाल जाट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम नाथ चौहान, रोशन गुर्जर, रतन सिंह राणावत, जोरावर सिंह राणावत, चुन्नीलाल जाट आदि उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से कार्यवाहक प्रभारी राहुल कुमार नूवाल, शिक्षिका प्रेम कुमारी व्यास, घनश्याम मेघवाल, राजेश सालवी, प्रधानमंत्री प्रेम सिंह राजपूत, गहरी लाल जाट सहित समस्त शिक्षकगण और ग्रामीणजनों ने सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नारे लगाए और पेड़ बचाने का संकल्प लिया। आयोजन की सूचना प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने दी।
यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि मातृत्व के प्रति सम्मान को भी नई परिभाषा देता है।