
सब तक एक्सप्रेस | उदयपुर (मावली) संवाददाता
उदयपुर, 26 जुलाई 2025 —
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में चल रही स्वच्छता जनचेतना रथ यात्रा का सफल समापन शुक्रवार को हुआ। यह रथ यात्रा दो दिनों तक मावली क्षेत्र के रूडेडा, छपरा, खदौड़ा, मैनपुरिया, अगोरिया और ईंटाली जैसे गांवों से होते हुए द सनराइज स्कूल ईंटाली में संपन्न हुई।
रथ यात्रा के संयोजक डॉ. ललित नारायण आमेटा ने जानकारी दी कि इस अभियान में कुल 1780 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया और स्वच्छ भारत मिशन के संदेश को आत्मसात करते हुए “स्वच्छता का संकल्प” लिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत व्यक्ति के अपने घर, विद्यालय और मोहल्ले से होती है, और इसे कम-से-कम 9 व्यक्तियों तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है।
रथ यात्रा के दौरान विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने श्रमदान करते हुए स्कूल परिसर की साफ-सफाई की। सहभागी विद्यालयों में शामिल रहे:
- रा.उच्च माध्यमिक विद्यालय, रूडेडा
- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, छपरा
- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, अगोरिया
- रा.उच्च माध्यमिक विद्यालय, खदौड़ा
- द सनराइज स्कूल, ईंटाली
समापन कार्यक्रम में बच्चों ने स्वच्छता पर शपथ ली और विद्यालयों में साफ-सफाई को नियमित रूप से अपनाने का संकल्प दोहराया।
यह रथ यात्रा क्षेत्रीय स्तर पर स्वच्छता जागरूकता का एक सशक्त प्रयास रही, जिसने बाल मन में पर्यावरण और स्वच्छ जीवन शैली के प्रति चेतना जागृत की।