कारगिल विजय दिवस पर सोनभद्र में वीर शहीदों को किया गया नमन

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस, सोनभद्र
सोनभद्र: भारतीय सेना की गौरवगाथा ‘ऑपरेशन विजय’ की स्मृति में आज भाजपा सोनभद्र द्वारा “कारगिल विजय दिवस – जिला संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि —
“कारगिल विजय दिवस हमारे उन बहादुर जवानों के अदम्य साहस, त्याग और देशभक्ति का प्रतीक है, जिन्होंने दुर्गम चोटियों पर दुश्मन सेना को परास्त कर राष्ट्र की रक्षा की।”
उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध न केवल भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक था, बल्कि यह भारतीय जवानों की अपरिमित ऊर्जा, अप्रतिम ओज, युद्ध कौशल और बलिदान की अमिट गाथा भी है।
कार्यक्रम के अंत में विधायक भूपेश चौबे ने सभी देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वीर सैनिकों को करबद्ध नमन किया।
यह आयोजन शहीदों के प्रति देश की कृतज्ञता और सम्मान का जीवंत उदाहरण बना।