
✍🏻 सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो, सोनभद्र
सोनभद्र जनपद के घोरावल क्षेत्र में RO/ARO परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री राहुल पाण्डेय ने रविवार को पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज, मुड़िलाडीह में पहुँचकर परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों की चेकिंग की।
निरीक्षण के दौरान CO घोरावल ने परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टाफ से उनकी भूमिका की जानकारी ली एवं उन्हें ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
CO श्री पाण्डेय ने केंद्र के सुरक्षा इंतजामों की भी समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा।
सब तक एक्सप्रेस से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।