
✍🏻 सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो, सोनभद्र
सोनभद्र। रविवार को जनपद में आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सोनभद्र ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, बैठने की व्यवस्था, एवं साफ-सफाई का जायज़ा लिया। उन्होंने केंद्राध्यक्षों से बातचीत कर परीक्षा की तैयारियों एवं संभावित समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।