वाराणसी में महिला सशक्तिकरण सेवा समिति द्वारा आयोजित एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास का भव्य आयोजन संपन्न

सब तक एक्सप्रेस संवाददाता साक्षी सेठ, वाराणसी
महिला सशक्तिकरण सेवा समिति के सौजन्य से वाराणसी में लगातार सातवीं बार चार दिवसीय एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्यूटीशियन क्षेत्र से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मेकअप इंडस्ट्री की अनुभवी विशेषज्ञ गीता रुखसार खान और सबा खान ने प्रतिभागियों को प्रोफेशनल मेकअप की बारीकियाँ सिखाईं। साथ ही, मेकअप प्रोडक्ट्स की उपयोगिता, तकनीक और उनका सही चयन करने की विस्तृत जानकारी भी साझा की।
मास्टर क्लास के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने सेल्फ रिप्रेजेंटेशन मेकअप के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एक रोमांचक लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजयी महिलाओं और बच्चियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य रूप से रेनू सिंह, शालिनी, शकुंतला, लख्खी, कविता, मधु, काजल और निशा सहित कई महिलाओं ने न केवल आयोजन में सक्रिय भागीदारी की, बल्कि मंच पर अपने-अपने हुनर का भी परिचय दिया। कार्यक्रम में पूर्वांचल क्षेत्र से आई सैकड़ों ब्यूटीशियन एक्सपर्ट्स ने भी सहभागिता की।
संस्था का यह प्रयास केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि विगत वर्षों में संस्था द्वारा सैकड़ों महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन व हस्तशिल्प कला जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है। खास बात यह रही कि संस्था असहाय, दिव्यांग बच्चियों और महिलाओं को पूर्णतः निशुल्क प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराती है।
इस प्रेरणादायक आयोजन का सफल संचालन संस्था की उपाध्यक्ष ममता सिंह और व्यवस्थापन प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम में संस्था की सभी प्रमुख महिलाएं—रेनू सिंह, शकुंतला, शालिनी, लख्खी, मधु, काजल, कविता, निशा, दर्पण सिंह सहित अनेक सदस्याएं सक्रिय रूप से मौजूद रहीं।
यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और सशक्त कदम सिद्ध हुआ।
📍 स्थान: वाराणसी, उत्तर प्रदेश
🎯 आयोजक: महिला सशक्तिकरण सेवा समिति
📆 अवधि: चार दिवसीय मास्टर क्लास (सातवां संस्करण)