
सब तक एक्सप्रेस संवाददाता योगेन्द्र प्रजापति, थांवला (नागौर)
नागौर जिले की रियांबड़ी तहसील के थांवला कस्बे में स्थित गोलाई बालाजी के पास एक निजी रेस्टोरेंट में रविवार को सिटी प्रेस क्लब रियांबड़ी समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों की उपस्थिति में राजेंद्र राठी (रियांबड़ी) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र राठी ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेस क्लब का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को संगठित करना, उनके अधिकारों की रक्षा करना और पत्रकारिता के मूल्यों को मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने सभी से संगठित रहकर निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रेम सिंह ने कहा, “आज के दौर में पत्रकारों को सच्चाई दिखाने पर भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में हमारी एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि वे एकजुट रहकर सत्य और समाजहित में कार्य करते रहें।
इस अवसर पर रियांबड़ी उपखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 23 पत्रकारों ने भाग लिया। गठित कार्यकारिणी इस प्रकार है:
🔹 उपाध्यक्ष: प्रेम सिंह, जुगल दायमा, चंद्रशेखर सारस्वत
🔹 महासचिव: सत्यनारायण कुमावत
🔹 सचिव: नितिन सिंह
🔹 सह सचिव: रूपाराम गोदारा, पवन कुमार सागर, मनीष वैष्णव
🔹 मंत्री: योगेंद्र प्रजापति, भवानी सिंह, मुकेश कुमार, राकेश सैन
🔹 कोषाध्यक्ष: दीपक सिंह
🔹 मीडिया प्रभारी: जे. पी. उपाध्याय, नंदकिशोर कुमावत
🔹 सह मीडिया प्रभारी: रेखा कुमावत, मधुसूदन उपाध्याय
🔹 सलाहकार: डीडी चारण, गौतम नोगिया, मुरलीधर पारीक
कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी और क्लब के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी की घोषणा होते ही थांवला मंडल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह लखावत, जसाराम गुर्जर (ओबीसी मोर्चा) और हरसौर भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
📍 स्थान: गोलाई बालाजी, थांवला, रियांबड़ी तहसील, नागौर
📆 आयोजन: सिटी प्रेस क्लब रियांबड़ी – कार्यकारिणी गठन
🗞️ आयोजक: सिटी प्रेस क्लब समिति