टॉप न्यूजराजस्थान

भारत बन रहा है रेलवे उपकरणों का वैश्विक निर्यातक: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एल्सटॉम, सावली दौरा

सब तक एक्सप्रेस संवाददाता, वडोदरा

भारत रेलवे निर्माण क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ता जा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज गुजरात के वडोदरा जिले के सावली स्थित एल्सटॉम कारखाने का दौरा किया। इस अवसर पर वडोदरा सांसद डॉ. हेमांग जोशी, सावली विधायक केतनभाई इनामदार, पश्चिम व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, वडोदरा व अहमदाबाद मंडल के रेल प्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

🚆 नमो भारत कोचों का निर्माण

एल्सटॉम इकाई में अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित ‘नमो भारत’ कोचों के डिजाइन और गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने इसकी सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि ये कोच भारत की आधुनिक रेल प्रणाली के प्रतीक हैं, जो वैश्विक मानकों पर खरे उतरते हैं।

🔧 नवाचार और निवारक रखरखाव

मंत्री को एल्सटॉम टीम द्वारा सेंसर और एआई तकनीक से लैस निवारक रखरखाव प्रणाली, सामग्री उपयोग की दक्षता, और सप्लायर इंटीग्रेशन की जानकारी दी गई। यह जानकारी भारत में रेलवे उपकरणों की तकनीकी प्रगति को दर्शाती है।

🌍 ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की दिशा में अग्रसर भारत

मंत्री ने बताया कि भारत आज ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, मैक्सिको समेत कई देशों को रेल कोच, बोगियां, लोकोमोटिव व प्रणोदन प्रणाली का निर्यात कर रहा है। यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल का सशक्त उदाहरण है।

“भारत अब दुनिया के कई विकसित देशों को रेलवे के कलपुर्जे, कोच और लोको का निर्यात कर रहा है।”
श्री अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री

📈 स्थानीय विकास व रोजगार सृजन

सावली स्थित एल्सटॉम कारखाने ने न केवल वडोदरा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को सशक्त किया है, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोले हैं, जिससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिली है।

🎓 प्रतिभा विकास और प्रशिक्षण सहयोग

मंत्री को एल्सटॉम के 7,000 इंजीनियरों के नेटवर्क और 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में उनकी भागीदारी के बारे में जानकारी दी गई। मंत्री ने गति शक्ति विश्वविद्यालय के साथ प्रशिक्षण सहयोग का सुझाव देते हुए, भारतीय रेलवे के लिए ऑफ-कैंपस और ऑन-साइट प्रशिक्षण कार्यक्रम विकसित करने की अपील की।

उन्होंने एल्सटॉम, सावली व पश्चिम रेलवे की मौजूदा प्रशिक्षण साझेदारी की सराहना की और रेलवे अधिकारियों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।


📍 स्थान: एल्सटॉम रेलवे कारखाना, सावली, वडोदरा
📆 अवसर: केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का दौरा
🎯 मुख्य उद्देश्य: रेलवे निर्यात, नवाचार, प्रशिक्षण और ‘मेक इन इंडिया’ का जायजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button