
सब तक एक्सप्रेस, पाटन (राजस्थान)
पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के संदेश के साथ “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वन महोत्सव का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिहोड़ में हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर पीएचसी परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संवर्धन का संकल्प लिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनू के निर्देशानुसार, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. पंकज यादव के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मियों ने भाग लिया। हरियाली तीज के पावन अवसर पर हुए इस आयोजन ने न सिर्फ पर्यावरणीय चेतना को जगाया, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और हरित आवरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर रामसिंह यादव सहित स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा और सभी ने पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया।
इस प्रेरणादायी आयोजन ने यह सिद्ध किया कि अगर प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाए, तो हरियाली के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी संभव है।
📌 रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस टीम, पाटन