
सब तक एक्सप्रेस | अलवर (राजस्थान)
हरियाली तीज के पावन अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय, अलवर के तत्वावधान में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, स्थानीय विधायक संजय शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, जिला कलेक्टर आरती शुक्ला एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रोवर-रेंजर सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए करीब 200 पौधे लगाए।
जिला सचिव संगीता गौड़ ने बताया कि यह पौधारोपण केवल अभियान का हिस्सा नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है। उन्होंने यह भी साझा किया कि वह प्रत्येक जन्मदिन पर 10 पौधे लगाकर अब तक 19,000 पौधे लगा चुकी हैं।
जिला प्रभारी सौरभ वर्मा ने बताया कि पौधारोपण प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने का सबसे प्रभावी माध्यम है।
कार्यक्रम में रोवर लीडर कुलदीप सिंह अवाना, विजय सिंह बैरवा, रोहिताश मीणा, दीपक प्रजापत, दीपक वर्मा, अंकुश, नेहा बैरवा, ज्योति बैरवा सहित अनेक स्काउट-गाइड सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि समाज एकजुट होकर प्रयास करे, तो पर्यावरण संरक्षण केवल विचार नहीं, एक जन आंदोलन बन सकता है।
📌 रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस टीम, अलवर
📸 फोटो: पौधारोपण करते स्काउट-गाइड सदस्य व अतिथि गण