उमरिया: खेत जा रहे किसान पर टाइगर का हमला, बाल-बाल बची जान

🖊️ रिपोर्ट: उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी | सब तक एक्सप्रेस
उमरिया, मध्यप्रदेश।
जिले के खितौली परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणपुरी में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब खेत जा रहे किसान पर बाघ (टाइगर) ने हमला कर दिया। किसान की पहचान हेतराम चौधरी के रूप में हुई है, जो खेत पर काम करने जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेतराम का खेत उनके घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित है। वे जब धुवाहार क्षेत्र के पास झाड़ियों के निकट पहुंचे, तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। किसान ने शोर मचाया और आसपास मौजूद अन्य ग्रामीणों ने भी तेज-तेज चिल्लाकर शोर मचाया, जिससे डरकर बाघ जंगल की ओर भाग गया।
हालांकि किसान की जान तो बच गई, लेकिन उनके शरीर पर कई जगह बाघ के नाखूनों के गहरे निशान पाए गए हैं। हमला जगन्नाथ यादव के खेत के पास हुआ, जो राजस्व क्षेत्र में आता है।
घायल किसान को तुरंत जिला अस्पताल उमरिया लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
सब तक एक्सप्रेस आपके लिए वन्यजीव-मानव संघर्ष से जुड़ी हर अपडेट तत्परता से लाता रहेगा।