
सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो रिपोर्ट
राबर्ट्सगंज।
“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान के अंतर्गत आज श्रावण मास के तीसरे सोमवार को ग्राम धोबही स्थित नव निर्मित शिव सरोवर परिसर में देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कर समस्त विधानसभा 401 के परिवारजनों के कल्याण की प्रार्थना की गई। इसके उपरांत श्रद्धांजलि स्वरूप स्व. कैलाश नाथ मिश्र की स्मृति में 51 आम के वृक्षों का रोपण उनके पौत्र और अभियान के आयोजक संदीप मिश्रा द्वारा अपनी दादी श्रीमती केवला देवी के कर-कमलों से कराया गया।
आयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि यह अभियान अब हर गांव में युवाओं के सहयोग से व्यापक रूप से प्रारंभ किया गया है। इस मुहिम के तहत हर घर में पहुंचकर बच्चों के नाम एक पौधा लगाया जाएगा और उसका संरक्षण स्वयं बच्चे व उनके परिवार के सदस्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि “पेड़ है तो प्राण है” केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक संकल्प है — आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ व हरित वातावरण देने का। इस अभिनव पहल से युवा वर्ग बड़ी संख्या में जुड़ रहा है, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।
इस अवसर पर श्री श्याम सुंदर मिश्र, श्री ओमप्रकाश मिश्र, श्री नाथ मिश्र सहित परिवार के अन्य सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
📍 सब तक एक्सप्रेस — राबर्ट्सगंज