उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजसोनभद्र

बोल-बम के जयकारों से गूंज उठा रिहंदेश्वर धाम

श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना एनटीपीसी परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर

बीजपुर, सोनभद्र | सब तक एक्सप्रेस संवाददाता

सावन के तीसरे सोमवार को बीजपुर स्थित एनटीपीसी रिंहदनगर परिसर का रिहंदेश्वर महादेव मंदिर शिवभक्तों की भारी भीड़ से सराबोर हो गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण में देखने को मिलीं। हाथों में गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा और फूल लिए नंगे पांव पहुंचे श्रद्धालुओं के ‘बोल-बम’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोषों से समूचा क्षेत्र शिवमय हो उठा।

सन 1995 में स्थापित यह मंदिर न केवल भव्य निर्माण का प्रतीक है, बल्कि अपनी आध्यात्मिक गरिमा के लिए भी प्रसिद्ध है। सावन के पवित्र माह में यहां विशेष रूप से जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक सुनील पासवान तथा निशांत कमल ने संयुक्त रूप से रुद्राभिषेक कर जनकल्याण की कामना की। अनिल त्रिपाठी, अनुराग पाठक समेत समिति के अनेक सदस्य अपने परिवारजनों के साथ इस पूजा में सम्मिलित हुए।

मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रिहंदेश्वर महादेव का प्रतिदिन श्रृंगार सीमा खेड़ा, सोनी पांडे, मुकेश त्रिपाठी आदि द्वारा किया जाता है, जो अत्यंत आकर्षक एवं भावपूर्ण होता है। एस.बी. पाठक ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है, जिससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

मीडिया प्रभारी अनंत मोहन ने बताया कि मंदिर समिति की स्थापना के समय से ही मानस प्रचारिणी के माध्यम से धर्मप्रसार का कार्य किया जा रहा है, और अब जनसेवकों व अधिकारियों में भी रिहंदेश्वर महादेव के प्रति आस्था निरंतर बढ़ रही है। हाल ही में एनटीपीसी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सुशील कुमार चौधरी ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना कर हवन किया और जनकल्याण की कामना की।

शयन आरती का आयोजन प्रतिदिन श्री संजय कुमार, अवनीश पांडे, श्री कृष्ण भगवान पाठक, अजय दुबे, रिंकेश उपाध्याय एवं रामानंद यादव द्वारा आधुनिक वाद्ययंत्रों के साथ किया जाता है। मंदिर के पुजारी राधेश्याम दुबे एवं विजय दुबे परिवार सहित मंदिर की सेवा में समर्पित हैं।

सावन की भक्ति और शिव के प्रति आस्था का यह संगम रिहंदेश्वर धाम को संपूर्ण विंध्य अंचल का एक दिव्य तीर्थ बनाता जा रहा है।


📸 फोटो/वीडियो कवरेज हेतु संपर्क करें:
सब तक एक्सप्रेस | www.sabtakexpress.com | Twitter: @sabtakexpress

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button