मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनीं आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

लखनऊ ब्यूरो | सब तक एक्सप्रेस/योगेश पाण्डेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंत्योदय के लक्ष्य को चरितार्थ करते हुए निरंतर आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध हैं। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में आम लोगों से सीधे संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने एक-एक व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निर्धारित समयसीमा में समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि “सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मूलमंत्र पर चलते हुए बिना भेदभाव के सभी को न्याय और विकास का लाभ दे रही है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के समाधान की आस लिए पहुँचे थे, जिन्हें सुनकर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से संज्ञान लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
योगी सरकार का ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम जनता से सीधा जुड़ाव स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है, जो पारदर्शिता और जवाबदेही को भी सुनिश्चित करता है।
🔸 रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ ब्यूरो