उमरियाटॉप न्यूजमध्य प्रदेश

कांवड़ यात्रा की भव्य शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

भक्ति, श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम — पुष्पवर्षा से हुआ कांवड़ियों का भव्य स्वागत

बिरसिंहपुर पाली, उमरिया | सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी

पाली नगर में सावन के तीसरे सोमवार को माँ बिरासनी सेवा समिति द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा में भक्ति, आस्था और समर्पण की अद्भुत झलक देखने को मिली। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अमहाई झिंरिया से जल भरकर पंचलेश्वर धाम की ओर कांवड़ यात्रा निकाली, जहां भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं।

कांवड़ यात्रा में विशेष आकर्षण बने अमोलेश्वर धाम के प्रतिष्ठित महंत गिरी बच्चू महाराज जी, जो रथ पर सवार होकर यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। उनके आगे-आगे माँ बिरासनी देवी और भगवान भूतभावन शिव जी की झांकियां भक्ति का भाव जगाते हुए चल रही थीं। डीजे की भक्तिमय धुनों पर “त्रिलोक नाथ” के भजनों में झूमते श्रद्धालुओं ने पूरे नगर को शिवमय बना दिया।

सुबह से ही भक्त अमहाई झिंरिया से जल लेकर सरस्वती विद्यालय परिसर में एकत्र हुए, जहां से पूरे नगर भ्रमण के उपरांत माँ बिरासनी मंदिर में आशीर्वाद लेकर पंचलेश्वर धाम के लिए रवाना हुए।

पाली नगर के मुख्य बाजार में कसौंधन समाज ने जेसीबी से पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया, वहीं धौंरई में कांवड़िया संघ द्वारा पुष्प वर्षा और स्वागत की भव्य व्यवस्था रही। नगर में विभिन्न स्थानों पर जलपान, छायादार विश्राम स्थल एवं भंडारे की व्यवस्थाएं की गईं, जिससे यह यात्रा सेवा और सद्भाव का प्रेरक उदाहरण बन गई।

पंचलेश्वर धाम पर व्यवस्था को अत्यंत सुव्यवस्थित रखा गया। बैरिकेडिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को क्रमबद्ध ढंग से भगवान शिव की पूजा एवं जलाभिषेक की सुविधा दी गई। माँ बिरासनी सेवा समिति द्वारा चाय, नाश्ता और भंडारे की उत्तम व्यवस्था की गई, जिससे किसी भी भक्त को असुविधा न हो।

कार्यक्रम में महंत बच्चू महाराज जी की उपस्थिति से यात्रा की गरिमा और आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ गया। श्रद्धालु उनके दर्शन कर अपने को कृतार्थ मानते दिखे।

सावन के इस पावन दिन पंचलेश्वर धाम में आस्था, सेवा और भक्ति का जो संगम देखने को मिला, उसने नगरवासियों को भक्ति की ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
सेवा भावना से प्रेरित कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं की सहभागिता ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।


📰 कवरेज: सब तक एक्सप्रेस | www.sabtakexpress.com | Twitter: @sabtakexpress

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button