बीनागंज में विधायक प्रियंका पेंची ने की व्यापारियों संग संवाद बैठक, अतिक्रमण और व्यवस्था पर हुई चर्चा

बीनागंज/चाचौड़ा। संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
बीनागंज नगर में आज स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह संवाद कार्यक्रम विधायक श्रीमती प्रियंका पेंची की पहल पर आयोजित हुआ, जिसमें व्यापारियों से सीधे संवाद कर उनके सुझावों व समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।
बैठक में मुख्य रूप से दुकानों के अतिक्रमण से जुड़ी मापदंडों और नगर व्यवस्था के संतुलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। अतिक्रमण के संभावित समाधान और व्यापारिक हितों की रक्षा करते हुए नगर की सुव्यवस्था कैसे बनी रहे – इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर चाचौड़ा मंडल अध्यक्ष श्री प्रद्युमन मीना, वरिष्ठ नागरिक, नगर के व्यापारीगण, एस.डी.एम. चाचौड़ा, सी.एम.ओ. नगर परिषद चाचौड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विधायक श्रीमती प्रियंका पेंची ने संवाद के दौरान कहा –
“जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा सदैव यह प्रयास रहेगा कि व्यापारियों के हित, नियमों का पालन और नगर की सुव्यवस्था – इन तीनों के बीच संतुलन बना रहे। सभी की सहभागिता से ही व्यवस्थित और प्रगतिशील नगर की नींव रखी जा सकती है।”
बैठक में व्यापारियों ने भी खुलकर अपनी बात रखी और कई सकारात्मक सुझाव दिए। कार्यक्रम सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
#बीनागंज #व्यापारीसंवाद #प्रियंका_पेंची #नगर_व्यवस्था #सबतक_एक्सप्रेस