सीतापुर डाक विभाग की रक्षाबंधन पर अनोखी पहल
वॉटरप्रूफ राखी लिफाफा और सुकन्या खाता बना भाई-बहन के प्रेम का माध्यम

सीतापुर। संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
इस वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व 09 अगस्त (क्रांति दिवस) को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के इस पर्व को और भी खास बनाने के लिए डाक विभाग, सीतापुर मंडल ने एक अनोखी पहल की है।
सीतापुर मंडल के डाक अधीक्षक श्री पुरुषोत्तम नाथ ने जानकारी दी कि वे बहनें जो किसी कारणवश अपने भाइयों के पास राखी बांधने नहीं जा सकतीं, उनके लिए ₹10 में विशेष वॉटरप्रूफ राखी लिफाफा उपलब्ध कराया गया है। इस लिफाफे के माध्यम से बहनें रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट या पार्सल द्वारा सुरक्षित रूप से देश-विदेश में राखी भेज सकती हैं। बारिश के मौसम में यह वॉटरप्रूफ लिफाफा राखी को भीगने से बचाता है और डाकघर द्वारा इसे जिले के सभी उपडाकघरों में उपलब्ध करा दिया गया है।
इसके साथ ही डाक अधीक्षक ने सभी भाइयों से अपनी बहनों को रक्षाबंधन पर ‘सुकन्या समृद्धि खाता’ उपहार स्वरूप देने का अनुरोध किया है। यह खाता 10 वर्ष तक की उम्र की बालिकाओं के लिए खोला जा सकता है, जिसकी शुरुआत मात्र ₹250 से की जा सकती है। यह योजना बहन के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ टैक्स फ्री बचत का अवसर भी देती है।
डाक अधीक्षक श्री नाथ ने यह भी बताया कि उपहार भेजने के लिए डाकघर में पीपीयू (पार्सल पैकेजिंग यूनिट) की सुविधा भी चालू है। इसमें मिठाई या अन्य उपहार लाकर सीधे डाकघर में पैक कर पार्सल के माध्यम से देश-विदेश भेजा जा सकता है। यह सुविधा सीतापुर मंडल के सभी तहसील स्तर के उपडाकघरों में उपलब्ध है।
डाक विभाग की इस अभिनव पहल से रक्षाबंधन न केवल भावनात्मक जुड़ाव का पर्व बनेगा, बल्कि बहनों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक सार्थक कदम भी साबित होगा।