सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लखनऊ। ब्यूरो रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस
समाजवादी पार्टी की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला सपा नेता प्रवेश यादव की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना विभूतिखंड में दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79, 196, 197, 352, 353 एवं आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोप है कि मौलाना द्वारा की गई टिप्पणी न सिर्फ आपत्तिजनक है, बल्कि सांसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली भी है।
सपा नेता प्रवेश यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि मौलाना की बयानबाज़ी महिला सांसद के सम्मान पर सीधा हमला है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। तहरीर में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी।
पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही इस प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।