
सोनभद्र। संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
श्रावण मास के पावन तीसरे सोमवार को सोनभद्र जिले के प्रसिद्ध हथिनाला हनुमत धाम में श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण वातावरण में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन का नेतृत्व राबर्ट्सगंज विधानसभा के विधायक भूपेश चौबे ने किया।
कार्यक्रम में हनुमान जी के आशीर्वाद से भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, शांति एवं सोनभद्र सदर विधानसभा के निरंतर विकास की कामना की गई।
इस शुभ अवसर पर जिलाधिकारी सोनभद्र, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, विभिन्न पदाधिकारीगण, सैकड़ों कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु भक्तगण भारी संख्या में उपस्थित रहे।
विधायक भूपेश चौबे ने आयोजन में आए समस्त क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रावण मास में शिव पूजन का विशेष महत्व है और यह आयोजन सभी के आध्यात्मिक उत्थान और क्षेत्र की समृद्धि के लिए प्रेरणास्रोत है।
हनुमत धाम में गूंजते हर हर महादेव के जयकारों ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम पूरे भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ।