सीतापुर: आंधी से लहरपुर उपकेंद्र की विद्युत व्यवस्था ठप, आठ पोल टूटे, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

सीतापुर/लहरपुर। संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
लहरपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बिजली संकट गहराया हुआ है। शुक्रवार को आई तेज आंधी के चलते आठ विद्युत पोल टूट गए, जिससे कई गांवों की बिजली व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिससे उन्हें पेयजल, कृषि कार्य और दैनिक जीवन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर विद्युत लाइन को शीघ्र दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बिजली विभाग ने अभी तक मौके पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, न ही किसी अधिकारी ने स्थिति का जायजा लिया है। जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो वे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।