
संवाददाता: रोशन लाल रैगर, ब्यूरो चीफ – चित्तौड़गढ़, राजस्थान | सब तक एक्सप्रेस
जयपुर।
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी के 76वें जन्मोत्सव के अवसर पर काव्य कुल संस्था द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन ज्ञान पुंज कोचिंग सेंटर, रिद्धि-सिद्धि चौराहा, भोपालपुरा रोड, जयपुर स्थित सभागार में 29 जुलाई रात्रि 8 बजे से प्रारंभ हुआ।
इस कवि सम्मेलन में देशभर से पधारे कवियों ने राष्ट्रभक्ति, समाज-सरोकार और सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित रचनाओं की प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो उठा।
🎤 आमंत्रित कविगण:
इस गरिमामय कवि सम्मेलन में जिन ख्यातिलब्ध कवियों ने अपनी उपस्थिति और काव्यपाठ से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया, उनमें प्रमुख थे —
- गिरीश विद्रोही (नाथद्वारा)
- सोहन दान चारण (अजमेर)
- गजेंद्र कविया (जयपुर)
- लोकेश चारण (अजमेर)
- दीपा सैनी (जयपुर)
- डॉ. दिनेश व्यास “ललकार” (भीमगढ़)
इन सभी कवियों ने हास्य, वीर रस, श्रृंगार और राष्ट्रवाद जैसे विविध रसों से सराबोर रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
🌟 मुख्य अतिथि व विशिष्टजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयं डॉ. सीपी जोशी रहे, जिनके जन्मदिवस पर यह आयोजन समर्पित था। साथ ही समारोह में प्रखर राष्ट्रप्रहरी, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियाँ विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल साहित्यिक नहीं था, बल्कि यह राष्ट्रवाद, संस्कृति और साहित्य के प्रति जनमानस में जागरूकता और गर्व की भावना को भी प्रबल करने का एक प्रयास रहा।
इस अवसर पर कवियों और आयोजकों ने जनता से आह्वान किया कि वे अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर भारतीय काव्य परंपरा और राष्ट्रभक्ति को समर्थन दें।
रिपोर्टर: रोशन लाल रैगर | सब तक एक्सप्रेस
स्रोत सहयोग: वॉइस ऑफ़ मीडिया – शिंम्भू सिंह, राजस्थान