
रिपोर्टर: वॉइस ऑफ मीडिया, राजस्थान | सब तक एक्सप्रेस
नीमकाथाना, राजस्थान।
श्रावण मास में जहां एक ओर देशभर में शिवभक्त महादेव की आराधना में लीन हैं, वहीं नीमकाथाना के निकट स्थित अति प्राचीन बालेश्वर धाम श्री महादेव मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर से लगभग 21 किलोमीटर दूर स्थित रास्ते में कीचड़ और अव्यवस्था के चलते एक महिला श्रद्धालु फिसलकर घायल हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
❗ खुद रास्ता बना रहे हैं श्रद्धालु, प्रशासन लापता
श्रद्धालुओं का कहना है कि बारिश के मौसम में कीचड़ की समस्या सामान्य हो सकती है, लेकिन जब रोज़ाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और भारी वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं, तो क्या प्रशासन की ये जिम्मेदारी नहीं बनती कि रास्ते को मिट्टी, गिट्टी या अन्य साधनों से चलने योग्य बनाया जाए?
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एसडीएम नीमकाथाना की ओर से अब तक कोई निरीक्षण या राहत कार्य नहीं हुआ है, जबकि श्रावण मास में इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।
📌 पीडब्ल्यूडी और प्रशासन से मांग
श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि पीडब्ल्यूडी विभाग नीमकाथाना तत्काल प्रभाव से इस मार्ग की मरम्मत कराए और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुगम मार्ग सुनिश्चित करे। साथ ही एसडीएम नीमकाथाना से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने की अपील की गई है।
बालेश्वर धाम महादेव मंदिर पौराणिक मान्यता और आस्था का केंद्र है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं। इस तरह की लापरवाही श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डाल रही है।
सब तक एक्सप्रेस प्रशासन से अपील करता है कि श्रावण मास के इस पवित्र समय में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।
रिपोर्ट: वॉइस ऑफ मीडिया | सब तक एक्सप्रेस