सीतापुर: बिसवां में हरिशंकरी पौधारोपण अभियान का शुभारंभ, मां शीतला देवी मंदिर से शुरू हुआ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

सीतापुर/बिसवां। संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
बिसवां नगर में आज हरिशंकरी पौधारोपण अभियान का भव्य आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत मां शीतला देवी मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन के साथ हुई। कार्यक्रम में नगरपालिका क्षेत्र के सभी 25 वार्डों में एक साथ पौधे रोपित किए गए, जिससे नगरवासियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश गया।
अभियान में भाग लेते हुए विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पवन सिंह चौहान ने कहा कि, “पौधारोपण से अधिक महत्वपूर्ण उनका संरक्षण है।” उन्होंने बताया कि सभी रोपे गए पौधों के लिए ट्री-गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि पेड़ सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें और पर्यावरण को स्थायी लाभ मिल सके।
नगरपालिका प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों एवं स्कूली बच्चों ने भी अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी वार्डों में पीपल, बरगद, नीम और आम जैसे छायादार एवं फलदार पौधे रोपे गए।
इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी को हरित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना भी है।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।