उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजहरदोई
हरदोई: पुलिस अधीक्षक ने सुनीं 149 जनशिकायतें, त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश

हरदोई। संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
जनपद हरदोई में आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक हरदोई व प्रभारी जनशिकायत प्रकोष्ठ द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 149 शिकायतों को गंभीरता से सुना गया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायतों की बारीकी से समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को प्रभावी एवं त्वरित कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।
जनसुनवाई के इस आयोजन से शिकायतकर्ताओं में संतोष और भरोसे का माहौल देखने को मिला। जनपद पुलिस की इस पहल को स्थानीय नागरिकों ने सराहा और उम्मीद जताई कि उनके मामलों में जल्द निष्पक्ष कार्यवाही होगी।