उत्तर प्रदेश के 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का भव्य स्वागत, कुरुक्षेत्र में दिखाई सांस्कृतिक छटा

सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ
कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में 22 से 26 जुलाई 2025 तक आयोजित इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम-2025 में उत्तर प्रदेश के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शानदार सांस्कृतिक प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया। लखनऊ लौटने पर सभी प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया गया।
महोबा के आल्हा गायकों ने श्री सुमेन्द्र सोनी के नेतृत्व में ऐसी लोकगायन प्रस्तुति दी कि पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। वहीं गोरखपुर के कलाकारों ने पवन पंक्षी के निर्देशन में राधा-कृष्ण और गोपियों का लोकनृत्य, मयूर नृत्य और रामलीला की अद्भुत छटा बिखेरी, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए।
प्रतिनिधिमंडल के नोडल अधिकारी श्री वैश्विक डबास के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने हर गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राज्य की विविध संस्कृति को गरिमा के साथ प्रस्तुत किया।
प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम उनके लिए एक अद्वितीय मंच रहा, जिसमें उन्हें अन्य प्रदेशों की संस्कृतियों को जानने और सीखने का अवसर मिला। गोरखपुर के लोकनृत्य से प्रभावित होकर टीम को अगस्त 2025 में गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए आमंत्रण भी मिला है।
इस अवसर पर प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की महानिदेशक श्रीमती चैत्रा वी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।