सीतापुर में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न, जलभराव और निवेश से जुड़ी समस्याओं के समाधान को मिले निर्देश

सीतापुर (सब तक एक्सप्रेस)। जनपद में उद्योगों को प्रोत्साहन देने और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु/सिंगल विंडो/निवेश मित्र की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने की।
बैठक में निवेश मित्र पोर्टल, निर्यात प्रोत्साहन योजना, ODOP, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जेम पोर्टल, क्लस्टर विकास योजना और एमओयू समेत कई योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी लक्ष्यपरक योजनाओं की 100% पूर्ति सुनिश्चित की जाए और निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराया जाए।
औद्योगिक आस्थान सराय मल्हुई में जलभराव की समस्या पर भी चर्चा
बैठक में सराय मल्हुई औद्योगिक आस्थान के उद्यमियों ने जलभराव की समस्या का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर, ईओ नगर पालिका परिषद सीतापुर और उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि उद्यमियों के साथ स्थलीय सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे त्वरित समाधान हो सके।
ODOP के तहत बिसवां CFC के संचालन पर जोर
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बिसवां में स्थापित कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) की गतिविधियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने CFC के अध्यक्ष एवं सचिव को निर्देश दिए कि सभी SPV सदस्यों से समन्वय बनाकर CFC का संचालन सुचारू रूप से सुनिश्चित करें ताकि दरी उत्पाद से जुड़े उद्यमी एवं बुनकर योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी व उद्यमी
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट कृष्ण नंद तिवारी, एसडीएम सदर अभिनव कुमार, उपायुक्त उद्योग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, इण्डियन बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक, ईओ नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, विजय बंसल (अध्यक्ष, औद्योगिक आस्थान सराय मल्हुई), सुधीर मेहरोत्रा (प्रबंधक, सेठिया मिल), महेन्द्र अग्रवाल (चेयरमैन IIA सीतापुर), संजीव अग्रवाल और विवेक अग्रवाल सहित जिले के अनेक उद्यमी और व्यापारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस