किसानों को खाद नहीं मिलने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कालाबाजारी पर कार्रवाई की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

सोनभद्र | सब तक एक्सप्रेस संवाददाता
किसानों को खाद की किल्लत और बाजार में हो रही कालाबाजारी के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और एक ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि, “किसान देश का अन्नदाता है, लेकिन आज वही किसान खाद न मिलने के कारण परेशान है। बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज किसानों की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं और सरकार मौन है।”
शहर कांग्रेस अध्यक्ष फरीद अहमद ने कहा कि खाद, बिजली और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाएं तक किसानों को नहीं मिल पा रही हैं। इससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है और उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, “बीजेपी सरकार में न केवल किसान, बल्कि महिलाएं, आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग भी अत्याचार झेल रहे हैं। कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। सड़कें गड्ढों में तब्दील हैं और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।”
जिला उपाध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी और महासचिव दया शंकर देव पांडे ने बीजेपी को किसान विरोधी सरकार बताया। उन्होंने कहा कि, “किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, वहीं खाद की कालाबाजारी के चलते किसान दोहरी मार झेल रहे हैं।”
प्रदर्शन में राजबाली पांडे, बाबूलाल पानिका, सिराज हुसैन, लल्लू राम पांडे, अमरेश देव पांडे, आशुतोष दुबे, पंकज मिश्रा, आशीष सिंह, स्वतंत्र साहनी, मंजू देवी, सुनील मिश्रा, सूरज बर्मा समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र खाद उपलब्ध न कराई गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
📰 कवरेज: सब तक एक्सप्रेस | www.sabtakexpress.com | Twitter: @sabtakexpress