उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजराजस्थान

पत्रकारों की आवाज़ अब चुप नहीं बैठेगी: राजस्थान अधिवेशन में संदीप काले ने सरकार को दी खुली चेतावनी

जयपुर/सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो
30 जुलाई 2025

राजस्थान की राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में आयोजित “व्हॉईस ऑफ मीडिया” के राज्य अधिवेशन में पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर एकजुटता का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। संस्था के संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप काळे ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सरकार को साफ शब्दों में चेताया — “अब पत्रकार चुप नहीं बैठेंगे!”

कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए हजारों पत्रकारों की मौजूदगी में संदीप काळे ने कहा —

“हम कोई चुनाव लड़ने नहीं आए हैं। हम पत्रकार हैं — हमारी कलम ही हमारा अस्त्र है!”

उन्होंने पत्रकारों पर बढ़ते हमलों, झूठे मुकदमों और सरकारी दमन पर गहरी चिंता जताते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून की माँग की, जिसमें विशेष पत्रकार न्यायालय, तत्काल FIR, और कानूनी सहायता तंत्र जैसी ठोस व्यवस्थाएं शामिल हों। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए पत्रकारों के लिए ₹15,000 मासिक पेंशन और मृत्यु उपरांत परिवार को ₹10,000 पेंशन की व्यवस्था की चर्चा की और सवाल उठाया कि राजस्थान के पत्रकार इससे वंचित क्यों रहें?

डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी सरकार से मान्यता, विज्ञापन सुविधा और सुरक्षा देने की माँग की गई। काळे ने कहा कि सोशल मीडिया, यूट्यूब और पोर्टल्स पर काम कर रहे पत्रकार भी सच्चाई सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

अधिवेशन में ये प्रमुख माँगें रखी गईं:

  • राज्य पत्रकार आयोग की स्थापना
  • ग्रामीण व तहसील पत्रकारों के लिए पत्रकार आवास योजना
  • पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा में विशेष सुविधा
  • महिला पत्रकारों के लिए सुरक्षा प्रकोष्ठ
  • डिजिटल पत्रकारों को सरकारी मान्यता और विज्ञापन कोटा

इस दौरान 13 सूत्रीय ठराव सर्वसम्मति से पारित किए गए, जिन्हें शीघ्र ही राजस्थान सरकार को सौंपा जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में संदीप काळे ने कहा —

“अगर सरकार पत्रकारों की माँगों को अनसुना करती है, तो व्हॉईस ऑफ मीडिया आंदोलन की राह चुनेगा। जब पत्रकार एकजुट होते हैं, तो सत्ता की नींव हिलती है — और अब वह समय आ गया है।”

सभागार में गूंजे नारे:
“पत्रकार झुकेगा नहीं!”
“व्हॉईस ऑफ मीडिया ज़िंदाबाद!”

इस आयोजन में प्रदेशाध्यक्ष श्री गोपाल गुप्ता, आनंद गुप्ता, मंजू शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, नरेश जाजू, प्रतीक जैन, बाबूलाल समेत कई गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता दर्ज कराई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button