
सब तक एक्सप्रेस विशेष संवाददाता रिपोर्ट
राबर्ट्सगंज।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने वाले “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान ने अब नौजवानों को एक नई सोच और नई दिशा देने का कार्य शुरू कर दिया है। इस अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने अपने राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र 401 के सभी युवाओं से अपने घरों पर कम से कम पांच पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा है कि यह संकल्प आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ, स्वच्छ और हरित वातावरण का उपहार देगा।
अभियान के अंतर्गत आज नगवां ब्लॉक के कम्हरिया स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज कॉलेज में कॉलेज प्रबंधक रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने पौधों की देखरेख व संरक्षण का संकल्प भी लिया।
संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा:
“पेड़ लगाना केवल प्रकृति को हरा-भरा करना नहीं है, बल्कि यह भावनाओं, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को मजबूत करने का प्रतीक भी है।“
इस अभियान को सामाजिक समरसता और मानवीय संवेदनाओं से भी जोड़ा गया। खलियारी गांव में स्वर्गीय रामशकल पाण्डेय जी, तथा तेनुआ गांव में प्रधान जी के पिता स्वर्गीय लालबर्ती यादव जी एवं रमेश यादव जी की स्मृति में वृक्षारोपण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संयोजक श्री मिश्रा ने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना भी व्यक्त की और बताया कि –
“स्मृति में लगाया गया एक पौधा न केवल प्रकृति की सेवा है, बल्कि दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान और श्रद्धा का स्थायी प्रतीक भी है।“
“पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान दिन-ब-दिन जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। युवाओं की भागीदारी, सामाजिक संवेदनाओं से जुड़ाव और पर्यावरणीय चेतना इस मुहिम को जन-जन का संकल्प बना रही है।