सदर विधायक भूपेश चौबे ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

सोनभद्र | रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस संवाददाता
आज सदर विधायक भूपेश चौबे ने विजयगढ़ दुर्ग से शिवद्वार तक कांवड़ यात्रा के रास्ते का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किया गया, ताकि कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
मुख्यमंत्री जी ने साफ निर्देश दिया है कि —
- यात्रा मार्ग साफ-सुथरा और आरामदायक हो।
- रास्ते में लाइटिंग, पीने का पानी और प्राथमिक चिकित्सा की सही व्यवस्था हो।
- खुले में मांस की बिक्री किसी भी हाल में न हो।
- जर्जर बिजली के पोल और लटकते तारों की मरम्मत तुरंत की जाए।
विधायक श्री चौबे ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समय पर सभी जरूरी काम पूरे किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो संगठन या संस्थाएं शिविर लगा रही हैं, उनका पहले सत्यापन किया जाए और उनके सहयोग से जनसुविधा केंद्र चलाए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को रुकने, खाने-पीने और इलाज जैसी सुविधाएं आसानी से मिल सकें।
निरीक्षण के दौरान बिजली, स्वास्थ्य, नगर पंचायत और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक ने सभी से कहा कि सावन के इस पवित्र महीने में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारा कर्तव्य है और इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
📸 यात्रा से जुड़ी तस्वीरें और अपडेट देखने के लिए विज़िट करें –
🌐 www.sabtakexpress.com
🐦 Twitter: @sabtakexpress