रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी, लोकायुक्त रीवा की टीम ने अमरपुर में मारा छापा

उमरिया | ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस
मानपुर तहसील के ग्राम इंदवार में तैनात पटवारी भूपेंद्र सोनी को लोकायुक्त रीवा की टीम ने बुधवार को 7 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई अमरपुर की एक चाय दुकान पर की गई, जहां पटवारी ने शिकायतकर्ता को पैसे लेने के लिए बुलाया था।
🔍 क्या है मामला?
ग्राम इंदवार निवासी महेंद्र द्विवेदी ने लोकायुक्त रीवा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि डोंगरी टोला भरेवा में पदस्थ पटवारी भूपेंद्र सोनी उनके पैतृक जमीन के बंटवारे के एवज में 7,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया।
☕ चाय दुकान बना छापे का गवाह
बुधवार को जैसे ही पटवारी ने अमरपुर स्थित चाय दुकान पर फरियादी से पैसे लिए, पहले से तैयार सादी वर्दी में मौजूद लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। कार्रवाई इतनी फुर्ती से हुई कि मौके पर मौजूद लोग पहले कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन मामला सामने आते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
📣 भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार
लोकायुक्त की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में एक स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन में भरोसा जगा है कि अब ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई संभव है, बशर्ते लोग सामने आकर शिकायत करें।
📌 भ्रष्टाचार से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें –
🌐 www.sabtakexpress.com
🐦 Twitter/X: @sabtakexpress