सीतापुर: डीएम अभिषेक आनंद ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाई, भू-माफियाओं और शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

सीतापुर | सब तक एक्सप्रेस
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में अभियोजन, कानून-व्यवस्था और शांति व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने जिले में अपराध और अव्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ विशेष और तेज़ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने जमीन के अवैध सौदों में शामिल पेशेवर गवाहों, बिना रजिस्ट्री प्लॉटिंग करने वालों और अवैध खनन करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। भू-माफियाओं और खनन माफियाओं के आपराधिक इतिहास खंगालने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा गया।
डीएम ने स्पष्ट किया कि जो किसान खुद के उपयोग के लिए मिट्टी निकालते हैं, उन पर कार्रवाई न हो, लेकिन किसान के नाम पर अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने मिलावटी शराब बेचने वालों और कच्ची शराब के कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा। सभी शराब ठेकों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए।
कावड़ यात्रा, उपचुनाव और मंदिरों में भीड़ को लेकर भी विशेष व्यवस्था करने को कहा गया। उन्होंने संवेदनशील इलाकों और बूथों पर नजर रखने और माहौल बिगाड़ने वालों को पहचानकर कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, सीओ और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस डेस्क, सीतापुर