सीतापुर: फूलपुर झरिया में आरबीआई ने चलाया वित्तीय साक्षरता अभियान, ग्रामीणों को दी बैंकिंग और डिजिटल लेन-देन की जानकारी

सीतापुर | सब तक एक्सप्रेस
मिश्रिख ब्लॉक की ग्राम पंचायत फूलपुर झरिया में आज 30 जुलाई 2025 को रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग, डिजिटल भुगतान, साइबर सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना रहा।
कार्यक्रम में आरबीआई के अधिकारी समसुद्दीन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) श्री मनोज कुमार, इंडियन बैंक मिश्रिख शाखा के प्रबंधक श्री आशीष कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी और क्रिसल फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 100 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनमें महिलाएं, युवा और वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में लोगों को डिजिटल पेमेंट, बचत की आदत, बैंकिंग से जुड़ी सुविधाओं और फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस डेस्क, सीतापुर