लखनऊ मंडल के जनप्रतिनिधियों संग मुख्यमंत्री योगी की संवाद बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

लखनऊ | सब तक एक्सप्रेस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर लखनऊ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मंडल के विभिन्न जिलों की विकास परियोजनाओं, अधोसंरचना आवश्यकताओं और जनअपेक्षाओं पर चर्चा करना रहा।
इस संवाद में लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर और लखीमपुर खीरी जनपदों के 42 विधायक एवं 5 विधान परिषद सदस्य शामिल हुए। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्राथमिकताओं, नव प्रस्तावित योजनाओं और स्थानीय समस्याओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही, जिससे योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस डेस्क, लखनऊ