
नई दिल्ली | सब तक एक्सप्रेस
आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में प्रदेश के सांसदों की एक सौजन्य मुलाकात आयोजित की गई। इस दौरान राज्य और देश के समसामयिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे व्यापक बदलावों पर सांसदों ने विचार साझा किए। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर फीडबैक भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सांसदों को छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, राज्य में निवेश बढ़ाने के प्रयासों, युवाओं को मिल रहे नए अवसरों, किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी गई।
सभी प्रतिनिधियों ने राज्य के विकास में केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय की सराहना करते हुए सकारात्मक सहयोग का भरोसा जताया।
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस, नई दिल्ली